Best ITI Trades for Railway Jobs

Best ITI Trades for Railway Jobs : भारतीय रेलवे देश में सबसे ज्यादा नौकरी देने वाला डिपार्टमेंट है, जहां पर अभी लाखों लोग नौकरी कर रहे हैं। अगर आपका भी सपना भारतीय रेलवे में नौकरी करने का है, तो आप एक छोटा सा आईटीआई का डिप्लोमा करके भी भारतीय रेलवे में नौकरी कर सकते हैं। रेलवे विभाग में बहुत सारी टेक्निकल नौकरियों में स्किल्ड वर्कर की जरूरत पड़ती है, इसीलिए आपको पहले आईटीआई से वह स्किल सीखनी पड़ती है, उसके बाद में आप रेलवे विभाग में नौकरी कर सकते हैं।

इसीलिए आज की इस पोस्ट में आपको Best ITI Trades for Railway Jobs के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी, जैसे कि रेलवे की नौकरी के लिए कौन सी आईटीआई की ट्रेड सही रहेगी, कौन सी ट्रेड में क्या-क्या काम करना पड़ सकता है और कौन सी आईटीआई ट्रेड का डिप्लोमा कितने महीनों में आप पूरा कर सकते हैं।

ChatGPT से इस तरह फ्री में बनेगी Studio Ghibli-Style Photo

Why Choose ITI for a Railway Job?

आईटीआई करने के बाद में आपके पास रेलवे विभाग में नौकरी करने के लिए काफी अवसर मिल जाते हैं। और आईटीआई में आपको प्रैक्टिकल जानकारी के साथ-साथ प्रैक्टिकल काम भी सिखाया जाता है। इसीलिए रेलवे विभाग में आईटीआई का डिप्लोमा करने वालों की काफी ज्यादा डिमांड है। इसके अलावा भी आईटीआई करने के काफी ज्यादा फायदे होते हैं, जैसे कि:

  • Short Course Duration: आईटीआई में आपको कम से कम 6 महीने से लेकर 2 साल तक की अवधि वाले डिप्लोमा मिल जाते हैं। यानी कि आप सिर्फ 6 महीने में भी आईटीआई का डिप्लोमा ले सकते हैं। अगर आप किसी टेक्निकल ट्रेड से आईटीआई करना चाहते हैं, तो आप 2 साल तक का डिप्लोमा भी कर सकते हैं।
  • Affordable Fees: आईटीआई कोर्स की फीस भी बहुत ही कम होती है, चाहे आप प्राइवेट कॉलेज से आईटीआई का डिप्लोमा करें और सरकारी कॉलेज की फीस तो बिल्कुल ना के बराबर ही होती है। इसीलिए आपको फीस की तरफ देखने की आवश्यकता नहीं होती। बहुत ही आसानी से और बहुत ही कम फीस में आप डिप्लोमा कर सकते हैं।
  • High Job Availability: आईटीआई में आपको काफी ज्यादा टेक्निकल ट्रेड देखने को मिलती हैं, जिससे कि आप रेलवे विभाग में अलग-अलग नौकरी पा सकते हैं।
  • Government Job Security: रेलवे सरकारी विभाग है, इसीलिए यहां पर हमें स्टेबिलिटी, अलाउंस और काफी बेनिफिट देखने को मिलते हैं।

Top ITI Trades for Railway Jobs

रेलवे विभाग में नौकरी के अवसर को बढ़ाने के लिए आप आईटीआई कर सकते हैं। यहां पर आपको कई अलग-अलग टेक्निकल ट्रेड देखने को मिलती हैं, जिससे कि आप अलग-अलग जॉब पा सकते हैं। यानी कि अगर आपने एक ट्रेड से डिप्लोमा किया है, तो भी आप अलग-अलग जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

1. Fitter

रेलवे विभाग में जितना भी असेंबलिंग, इंस्टालिंग और मेंटेनेंस का काम होता है, वह Diesel Loco Shed, Electric Loco Shed, Carriage & Wagon Depot, Coach Maintenance के द्वारा किया जाता है। इस डिपार्टमेंट में नौकरी के लिए आपको फिटर ट्रेड से आईटीआई का डिप्लोमा करना पड़ता है।
फिटर ट्रेड से आईटीआई करने के लिए 2 साल का डिप्लोमा करना पड़ता है। यह डिप्लोमा करने के बाद में RRB Technician, RRB Group D की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं और इसमें अनुभव होने के बाद आप Junior Engineer भी बन सकते हैं।

2. Mechanic (Diesel & Motor Vehicle)

Diesel locomotives और railway vehicles की मेंटेनेंस और रिपेयर का काम मैकेनिक के द्वारा ही किया जाता है। इसीलिए आप डीजल मैकेनिक या मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड से आईटीआई का डिप्लोमा कर सकते हैं, और यह डिप्लोमा 2 साल का होने वाला है।
यह डिप्लोमा करने के बाद Assistant Loco Pilot (ALP) और Technician (Mechanical) की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

3. Electrician

रेलवे विभाग में सबसे ज्यादा बिजली का कार्य किया जाता है, चाहे रेल के अंदर बिजली का काम हो या पावर सप्लाई स्टेशन में बिजली का काम हो, हर जगह इलेक्ट्रिशियन की आवश्यकता होती है।
इसलिए आप आईटीआई से इलेक्ट्रीशियन ट्रेड का डिप्लोमा कर सकते हैं, जो कि 2 साल का होने वाला है।
अगर आप रेलवे विभाग में नौकरी नहीं करना चाहते, तो इलेक्ट्रिशियन का डिप्लोमा करने के बाद आप अपना खुद का काम भी कर सकते हैं। और अगर आप रेलवे विभाग में नौकरी करना चाहते हैं, तो RRB Technician, Assistant Loco Pilot (ALP) और Group D नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

4. Welder (Gas & Electric)

Railway tracks, train coaches और अन्य metal structures पर वेल्डिंग और फेब्रिकेशन का काम करने के लिए वेल्डर की आवश्यकता होती है।
इसलिए Carriage & Wagon Department और Workshop Units में वेल्डर का काम करने के लिए आप आईटीआई से वेल्डर ट्रेड का डिप्लोमा कर सकते हैं, जो कि 1 साल का होता है।
यह डिप्लोमा करने के बाद में आप RRB Group D (Track Maintainer) और Technician की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

5. Electronics Mechanic

Railway signaling, communication और control systems का काम Signal & Telecommunication Department द्वारा किया जाता है।
इस डिपार्टमेंट में नौकरी करने के लिए आपको इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक का डिप्लोमा करना पड़ेगा, जो कि 2 साल का होगा।
यह डिप्लोमा करने के बाद में RRB Technician और Junior Engineer पद की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

6. Plumber

Railway coaches और stations पर water supply, sanitation और drainage system का काम करने के लिए प्लंबर की आवश्यकता होती है।
अगर आप आईटीआई से प्लंबिंग ट्रेड से डिप्लोमा कर लेते हैं, जो कि सिर्फ 1 साल का होगा, तो RRB Group D की भर्ती में आप प्लंबर की नौकरी भी पा सकते हैं।

आईटीआई करने के बाद रेलवे में कौन सी नौकरी कर सकते हैं?

आईटीआई डिप्लोमा करने के बाद में आप कई अलग-अलग रेलवे डिपार्टमेंट में नौकरी कर सकते हैं, जिसकी सूची नीचे दी गई है:

  • Assistant Loco Pilot (ALP)
  • Technician
  • Track Maintainer
  • Junior Engineer (JE)
  • Workshop Technician

Conclusion

सही आईटीआई ट्रेड से डिप्लोमा करने पर आपको भारतीय रेलवे विभाग में बहुत ही अच्छी और सुरक्षित नौकरी मिल सकती है। टेक्निकल और मैकेनिकल ट्रेड से डिप्लोमा करने वालों के लिए अलग-अलग नौकरी करने के अवसर खुल जाते हैं।
इसीलिए, आप भी किसी टेक्निकल या मैकेनिकल ट्रेड से आईटीआई का डिप्लोमा करके RRB Exams की तैयारी करें और एग्जाम पास करके भारतीय रेलवे में एक सरकारी नौकरी पा सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button