
आज इंटरनेट Studio Ghibli-style AI इमेज से भरा पड़ा है। क्योंकि अब हम बहुत ही आसानी से और फ्री में ChatGPT की मदद से Ghibli-style फोटो बना सकते हैं। इस प्रकार की इमेज बनाना संभव हुआ है सिर्फ GPT-4 की मदद से, जो कि काफी ज्यादा नेचुरल इमेज बना सकता है। इसके अलावा, OpenAI का Sora AI भी टेक्स्ट की मदद से वीडियो बना सकता है। लेकिन यह सभी फोटो और वीडियो बनाने के लिए पहले हमें ChatGPT का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था, लेकिन अब हम यह फोटो बिल्कुल फ्री में बना सकते हैं।
Ghibli-style AI Photo Free में कैसे बनाएं
घिबली स्टाइल एआई फोटो बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको सिर्फ ChatGPT की जरूरत पड़ेगी। चाहे आप अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में ChatGPT को ओपन करें या फिर ChatGPT की वेबसाइट पर विकसित करें।
चैट GPT ओपन होते ही आपको प्लस के आइकॉन पर क्लिक करना है। यहां पर आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे:
-
Connect to Google Drive : अगर आप अपने गूगल ड्राइव से फोटो उठाना चाहते हैं, तो इस ऑप्शन को चुने।
-
Connect to Microsoft OneDrive : अगर आप अपने वन ड्राइव से फोटो उठाना चाहते हैं, तो इस ऑप्शन को चुने।
-
Upload from computer : अगर आप अपने कंप्यूटर से फोटो को सेलेक्ट करना चाहते हैं, तो इस ऑप्शन को चुने।
और जिस फोटो को Ghiblify करना है, वह सेलेक्ट करके ChatGPT में “Turn this image in the theme of Studio Ghibli style” लिखकर सबमिट कर दे।
सबमिट करते ही कुछ सेकंड में ChatGPT आपकी साधारण सी फोटो को Ghibli-style की फोटो में बदल देगा।
तो इस तरह आप बड़ी ही आसानी से Ghibli-style इमेज को बना सकते हैं। लेकिन ChatGPT सिर्फ तीन इमेज प्रतिदिन बना सकता है। अगर आपको ज्यादा इमेज बनानी है, तो Grok AI का उपयोग कर सकते हैं।
How to create free Ghibli-style AI images using Grok
ट्विटर कंपनी ने अपना AI मॉडल Grok को काफी पहले लॉन्च कर दिया था। अब उसकी मदद से भी Ghibli-style आप इमेज बना सकते हैं। लेकिन Grok अभी तक ChatGPT जैसी Studio Ghibli style इमेज नहीं बना रहा।
ज्यादा अच्छी Studio Ghibli style इमेज बनाने के लिए आप ChatGPT से prompt लिखवा सकते हैं। उसके बाद Grok app में जाकर ChatGPT द्वारा लिखी गई प्रॉम्प्ट को डालकर सबमिट करने पर आपको Studio Ghibli स्टाइल इमेज मिल जाएगी।
What is Studio Ghibli?
Studio Ghibli जापान की एनिमेशन फिल्म स्टूडियो है, जिसे Miyazaki Hayao, Takahata Isao और Suzuki Toshio द्वारा 1985 में बनाया गया था। यह कंपनी हाई क्वालिटी की फिल्म बनाने के लिए जानी जाती है, साथ ही एनिमेशन और बढ़िया storytelling के लिए जानी जाती है।
इस कंपनी की कुछ बेस्ट एनीमेटेड मूवी में Spirited Away, Howl’s Moving Castle, Kiki’s Delivery Service और Princess Mononoke जैसी फिल्में आती हैं।
How to generate Ghibli-style AI videos for free?
अगर आप Ghibli-style वीडियो भी बनाना चाहते हैं, तो आप ChatGPT का सब्सक्रिप्शन लेकर Sora AI से Ghibli style वीडियो भी बना सकते हैं। ChatGPT का सब्सक्रिप्शन $20 प्रति महीने रहता है, जिसमें आप फुल एचडी और 20 सेकंड की Ghibli-style वीडियो बना सकते हैं।
ChatGPT Ghibli style फोटो नहीं बना रहा
अगर ChatGPT आपकी फोटो को Ghibli style फोटो नहीं बना रहा, तो इसके कुछ कारण हो सकते हैं जैसे कि आपकी फोटो Ghibli-style बनाने योग्य नहीं है। दूसरा, ChatGPT की limit पूरी हो चुकी है या ChatGPT का सर्वर अभी डाउन चल रहा है, क्योंकि हर सेकंड ChatGPT पर Ghibli-Style फोटो बनाए जा रहे हैं, जिसके कारण उनके सर्वर बहुत ज्यादा बिजी चल रहे हैं।