Online Test

Navodaya Vidyalaya Mock Test 2021 Class 6

Navodaya Vidyalaya Mock Test 2021 Class 6

नवोदय विद्यालय मॉक टेस्ट 2021 कक्षा 6 – Navodaya Vidyalaya ने अब हाल ही में Class 6 के लिए परीक्षा आयोजित की है .जिसके लिए बहुत से विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी करेंगे . इसलिए जो उम्मीदवार Navodaya Class 6 के एग्जाम की तैयारी कर रहे ,उन्हें इस पोस्ट में Navodaya Class 6 Online Test दिया गया है . इस टेस्ट में जो प्रश्न है वह पहले भी Navodaya Vidyalaya Class 6th की परीक्षा में आ चुके है .इसलिए इस टेस्ट को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी रहेगा .

निर्देश निम्नलिखित प्रश्नों में रेखा के बाईं तरफ एक समस्या आकृति दी गई है। इस आकृति का एक भाग गायब है। दाईं तरफ दी गई A, B, C तथा D उत्तर आकृतियों को देखिए। उस आकृति को ढूंढिए जो बिना अपनी दिशा बदले समस्या आकृति के गायब भाग में इस तरह ठीक बैठती है कि समस्या आकृति का पैटर्न पूरी तरह बन जाता है। सही उत्तर चुनकर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) : को कालांकित करके उत्तर दीजिए।

Answer
A

Answer
B

Answer
D

Answer
C
निर्देश निम्नलिखित प्रश्नों में तीन समस्या आकृतियाँ दी गई हैं तथा चौथे के लिए स्थान रिक्त रखा गया है। समस्या आकृतियाँ एक श्रृंखला में हैं। दूँढिए कि दी गई उत्तर आकृतियों A, B, C तथा D में से कौनसी आकृति इस श्रृंखला को पूरा करती है। सही उत्तर चुनकर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न , के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।
समस्या आकृतियाँ
उत्तर आकृतियाँ

Answer
C

समस्या आकृतियाँ
उत्तर आकृतियाँ

Answer
B

समस्या आकृतियाँ
उत्तर आकृतियाँ

Answer
B

समस्या आकृतियाँ
उत्तर आकृतियाँ

Answer
B
निर्देशनिम्नलिखित प्रश्नों में तीन समस्या आकृतियों के बाद चौथे स्थान पर एक प्रश्नसूचक चिह्न (?) बना हुआ है। पहली दो समस्या आकृतियों में परस्पर एक सम्बन्ध है। इसी प्रकार तीसरी तथा चौथी समस्या आकृतियों के बीच भी वैसा ही सम्बन्ध होना चाहिए। उत्तर आकृतियों A, B, C तथा D में से वह आकृति चुनिए जो प्रश्नसूचक चिह्न वाले स्थान पर ठीक बैठ सके। सही उत्तर चुनकर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।
समस्या आकृतियाँ
उत्तर आकृतियों

Answer
A

समस्या आकृतियाँ
उत्तर आकृतियों

Answer
B

समस्या आकृतियाँ
उत्तर आकृतियों

Answer
D

समस्या आकृतियाँ
उत्तर आकृतियों

Answer
A
निर्देश निम्नलिखित प्रश्नों में किसी ज्यामितिक आकृति का एक भाग रेखा के बाईं तरफ समस्या आकृति के रूप में दिया गया है और रेखा के दाईं तरफ दी गई चार उत्तर आकृतियों A, B, C तथा D में से कोई एक उसका दूसरा भाग है। दाईं तरफ दी गई उत्तर आकृतियों में से वह आकृति ढूंढिए जो उस ज्यामितिक आकृति को पूर्ण बनाती है। सही उत्तर चुनकर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।
समस्या उत्तर
आकृतियों आकृतियाँ

Answer
C

Answer
A

Answer
C

Answer
D

अंकगणित परीक्षण

निम्न में से कौनसी संख्या न्यूनतम है? 70070, 70077, 70770, 70707
(A) 70077
(B) 70070
(C) 70707
(D) 70770

Answer
70070
वह छोटीसेछोटी समसंख्या बताइए, जिसका निर्माण 0, 1, 2, 3 से हुआ हो
(A) 3210
(B) 3201
(C) 1023
(D) 1032

Answer
1032
दो संख्याओं का योग 11009 है। यदि एक संख्या 9999 है, तो दूसरी संख्या है
(A) 2110
(B) 1010
(C) 21008
(D) 1110

Answer
1010
पाँच अंकों की छोटीसेछोटी संख्या दूँढिए, जो 14 से आरम्भ होती हो और 13 से विभक्त होती हो
(A) 140027
(B) 14014
(C) 14040
(D) 14001

Answer
14001
5 ÷ 5 + 5 x 55 को सरल करने पर परिणाम आता है
(A) 20
(B) 5
(C) 21
(D) 31

Answer
21
 
4, 6, 20 तथा 36 का ल०स० है
(A) 120
(B) 360
(C) 180
(D) 420

Answer
180
दो सहअभाज्य संख्याओं का म०स० है
(A) 1
(B) 0
(C) दोनों का योग
(D) दोनों का अन्तर

Answer
1
 
20 मी, 20 किमी का कितना प्रतिशत है?
(A) 0.1%
(B) 1%
(C) 20%
(D) 10%

Answer
1%
5, 0.5, 0.05, 0.005 का गुणनफल है
(A) 0.0234
(B) 0.0625
(C) 0.00625
(D) 0.000625

Answer
0.000625
(2 का 100%) + (200 का 1%) बराबर है
(A) 400
(B) 40
(C) 4
(D) 2

Answer
4
यदि 3 पैकेटों में 500 रबर बैण्ड हैं, तो 15 पैकेटों में कितने रबर बैण्ड होंगे?
(A) 2000
(B) 2500
(C) 3000
(D) 4500

Answer
2500
पाँच भाइयों की औसत आयु 10 वर्ष है। यदि उनके पिता की आयु भी जोड़ दी जाए, तो औसत आयु में 10 वर्ष की वृद्धि होती है। पिता की उम्र होगी
(A) 70 वर्ष
(B) 60 वर्ष
(C) 50 वर्ष
(D) 20 वर्ष

Answer
70 वर्ष
एक रेलगाड़ी कोलकाता से रविवार को 07:15 बजे प्रस्थान करती है। वह सोमवार को 16:10 बजे दिल्ली पहुँचती है। रेलगाड़ी दिल्ली पहुंचने में कुल कितना समय लेती है?
(A) 32 घंटे 45 मिनट
(B) 32 घंटे 55 मिनट
(C) 32 घंटे 35 मिनट
(D) 35 घंटे 35 मिनट

Answer
32 घंटे 55 मिनट
60 किमी प्रति घंटे की चाल से चलती हुई 500 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी 500 मीटर लम्बे प्लेटफॉर्म को कितने समय में पार करेगी?
(A) 1 मिनट
(B) 2 मिनट
(C) 1 सेकण्ड
(D) 2 सेकण्ड

Answer
1 मिनट
मौसम को ₹ 2500 के माल को खरीदने पर 5% की छूट मिलती है, तो उसे वास्तव में कितने रुपए देने पड़ेंगे?
(A) ₹ 2250
(B) ₹ 2375
(C) ₹ 2000
(D) ₹ 2750

Answer
₹ 2375
एक गाय का विक्रय मूल्य ₹ 8000 है। यदि गाय 20% हानि पर बेची गई, तो गाय का क्रय मूल्य क्या है?
(A) ₹ 6400
(B) ₹ 9600
(C) ₹ 10000
(D) ₹ 9000

Answer
₹ 10000
विजय एक बैंक से ₹ 1200 उधार लेता है। यदि बैंक की ब्याज दर 6% वार्षिक हो, तो 3 वर्षों में उसे कितनी राशि लौटानी पड़ेगी?
(A) ₹ 1614
(B) ₹ 216
(C) ₹ 1415
(D) ₹ 1416

Answer
₹ 1416

अनुच्छेद-1

दो मित्र जंगल में थे। उन्होंने एक भालू को अपनी ओर आते देखा। बड़ा लड़का डर के मारे जल्दी से पेड़ पर चढ़ गया और अपने मित्र को भूल गया। छोटा लड़का ठीक से चढ़ नहीं सकता था। वह धरती पर लेट गया और उसने मरे होने का बहाना किया। भालू आया और वह उसके चारों ओर घूमा। उसने अपना चेहरा बच्चे के चेहरे के काफी निकट लगाया। उसे सूंघा, देखा और अंततः उसे छोड़कर चला गया। बड़ा लड़का पेड़ से उतरा। अपने मित्र की ओर दौड़ा और उससे पूछा, “अरे, तुम ठीकठाक हो? भालू क्या कर रहा था?” । मित्र ने उत्तर दिया, “वह मुझसे बातें कर रहा था। उसने मुझे कहाऐसे मित्र का भरोसा मत करो जो संकट के समय तुम्हारी मदद न करे।”

बड़ा लड़का पेड़ पर चढ़ गया, क्योंकि
(A) वह जंगल में अकेला था।
(B) वह भालू से अपने को बचाना चाहता था
(C) वह पेड़ पर आसानी से चढ़ सकता था
(D) उसने सोचा वह भालू को आसानी से गोली मार देगा

Answer
वह भालू से अपने को बचाना चाहता था
‘मरे होने का बहाना किया’ का आशय है
(A) भयभीत दिखाई पड़ा
(B) ऐसा दिखा जैसे मर गया हो
(C) धरती पर चित पड़ गया
(D) लगभग जीवनहीन

Answer
ऐसा दिखा जैसे मर गया हो
भालू ने छोटे लड़के को कोई हानि नहीं पहुँचाई, क्योंकि
(A) उसने सोचा लड़का मर गया है
(B) उसे दया आ गई
(C) वह लड़के से डर गया
(D) वह पेड़ पर नहीं चढ़ा

Answer
उसने सोचा लड़का मर गया है
कहानी में सबसे चालाक कौन था?
(A) भालू
(B) बड़ा लड़का
(C) बड़ा लड़का और भालू
(D) छोटा लड़का

Answer
छोटा लड़का
कहानी की सीख क्या है?
(A) जो संकट के समय धोखा न दे वही सच्चा मित्र है
(B) जो अपने हितों की रक्षा करे वही सच्चा मित्र है
(C) जो सदा मीठा व्यवहार करे वही सच्चा मित्र है
(D) जो खुशी के दिनों में आपके साथ रहे वही सच्चा मित्र है

Answer
जो संकट के समय धोखा न दे वही सच्चा मित्र है

अनच्छेद-2

छः नेत्रहीन व्यक्ति थे। उन्होंने हाथी को कभी नहीं देखा था किन्तु वे जानना चाहते थे कि हाथी कैसा दिखाई पड़ता है। इसलिए वे एक हाथी के निकट गए। पहला नेत्रहीन हाथी की बगल से टकराया। उसने तुरन्त कहा, “हाथी दीवार की तरह होता है।” दूसरे नेत्रहीन के हाथ हाथी के दाँत आए। वह चिल्लाया, “अरे हाथी भाले जैसा होता है।” तीसरे नेत्रहीन के हाथ में हाथी की सैंड आई। उसने बड़े विश्वास से कहा, “हाथी निश्चय साँप जैसा होता है।” चौथे ने अपने हाथ फैलाए और हाथी की टाँग को छुआ। उसने कहा, “हाथी पेड़ के तने जैसा होता है।” संयोग से पाँचवें ने हाथी का कान छुआ। उसने कहा, “हाथी पंखे जैसा होता है।” छठे और अन्तिम नेत्रहीन के हाथ उसकी पूँछ आई। वह चिल्लाया, “हाथी रस्सी के समान होता है।” वे नेत्रहीन बहस करते रहे। प्रत्येक ने जो कहा वह ठीक था। पर वास्तव में सभी गलत थे।

छः नेत्रहीन लोग एक हाथी के निकट क्या पता करने गए थे ?
(A) हाथी का स्वरूप
(B) हाथी की सूंड का आकार :
(C) हाथी का रंग
(D) हाथी की पूँछ

Answer
हाथी का स्वरूप
पहले नेत्रहीन को हाथी प्रतीत हुआ
(A) एक भाले जैसा
(B) पेड़ के तने जैसा
(C) दीवार जैसा
(D) पंखे जैसा

Answer
दीवार जैसा
तीसरे नेत्रहीन ने कहाहाथी साँप जैसा होता है, क्योंकि उसने छुआ था
(A) हाथी की टाँग को
(B) हाथी के कान को
(C) हाथी के दाँत को
(D) हाथी की सैंड को

Answer
हाथी की सैंड को
सभी छः नेत्रहीन यह बताने में गलती कर रहे थे कि हाथी कैसा दिखाई देता है, क्योंकि
(A) प्रत्येक ने हाथी का केवल एक अंग छुआ
(B) प्रत्येक ने विश्वास के बिना उत्तर दिया
(C) उन्होंने अपने दृष्टिकोण पर बारबार बहस की
(D) उन्होंने तय कर लिया था कि एकदूसरे का विरोध करेंगे

Answer
प्रत्येक ने हाथी का केवल एक अंग छुआ
‘संयोग से पाँचवें ने हाथी का कान छुआ’ यहाँ ‘संयोग से’ का क्या अर्थ है ?
(A) जानबूझ कर
(B) अचानक
(C) कहे जाने पर
(D) पसन्द से

Answer
अचानक

अनुच्छेद 3

मनुष्य एक ओर तो विज्ञान पर निर्भर होता चला गया और दूसरी ओर उसका लोभ भी बढ़ता गया। उसकी शारीरिक शक्ति भी घटती चली गई। अब दसपाँच कोस चलना भी उसके लिए दूभर हो गया। उससे अब न गर्मी सहन होती है न सर्दी। शारीरिक परिश्रम का उसके जीवन से लोप होता जा रहा है। अधिकांश काम वह मशीन से करने लगा है। इससे उसका बौद्धिक व्यायाम बढ़ गया है। बौद्धिक व्यायाम ने उसके मस्तिष्क में तनाव पैदा कर दिया है। इस तनाव ने उसे अनेक बीमारियों का शिकार बना दिया है।

किसके साथ मानव की विज्ञान पर निर्भरता बढ़ी है?
(A) मशीन के साथ
(B) उसके लालच के साथ
(C) शारीरिक शक्ति के साथ
(D) मानसिक कमजोरी के साथ

Answer
उसके लालच के साथ
मनुष्य की शारीरिक शक्ति क्यों घट गई?
(A) वह दूधघी नहीं खाता
(B) वह शारीरिक परिश्रम नहीं करता
(C) वह गर्मीसर्दी सहन नहीं करता
(D) उसे अनेक बीमारियाँ हो गई हैं

Answer
वह शारीरिक परिश्रम नहीं करता
आदमी के लिए दस कोस भी पैदल चलना मुश्किल हो गया, क्योंकि
(A) वह इतना कमजोर है कि पैदल नहीं चल सकता
(B) वह गर्मीसर्दी बर्दाश्त नहीं कर सकता
(C) वह प्रायः बीमार रहता है।
(D) उसके जीवन से शरीरश्रम बिल्कुल गायब हो गया है

Answer
उसके जीवन से शरीरश्रम बिल्कुल गायब हो गया है
आजकल मनुष्य किस पर निर्भर हो गया है?
(A) शारीरिक शक्ति
(B) बौद्धिक श्रम
(C) विज्ञान
(D) गर्मीसर्दी

Answer
विज्ञान
आजकल मनुष्य अधिकांश काम किससे करता है?
(A) हाथों से
(B) ट्रैक्टर से
(C) मस्तिष्क से
(D) मशीनों से

Answer
मशीनों से

अनुच्छेद 4

एशिया के एक प्रसिद्ध जीवनशास्त्री का कहना है कि जिन्दगी संघर्ष से भरी हुई है। एक के बाद एक खींचतान लगी ही रहती है और चैन नहीं मिल पाता, इसलिए जीवन में उन क्षणों की बहुत कीमत है जो जीवन को गुदगुदा दें और खींचतान को तेजी से भुला दें। इस जीवनशास्त्री ने लोगों को एक बड़ा दिलचस्प मशविरा दिया है कि जब तुम अपने किसी मित्रदोस्त से बात करने बैठो, तो घड़ी का मुँह दीवार की तरफ कर दो। जब उससे पूछा गया कि बातचीत का और घड़ी का क्या सम्बन्ध है, तो उत्तर मिला कि वह कमबख्त याद दिलाती रहती है कि इतनी देर हो गई इतनी देर हो गई और इस तरह यह आनन्दक्षण खंडित हो जाता है, जो मित्र की बातचीत से मिलता है।

जीवन में वे क्षण मूल्यवान हैं जो
(A) जिन्दगी को संघर्ष से भर दें
(B) जिन्दगी में खींचतान ला दें
(C) जिन्दगी में चैन से बैठने न दें
(D) जिन्दगी की खींचतान की तेजी को भुला दें

Answer
जिन्दगी की खींचतान की तेजी को भुला दें
घड़ी का मुँह दीवार की ओर करने की सलाह जीवनशास्त्री ने क्यों दी?
(A) घड़ी को बारबार देखने से जीवन के संघर्ष का सही ज्ञान नहीं हो पाता
(B) घड़ी को बारबार देखने से जीवन की खींचतान का सही ज्ञान नहीं हो पाता
(C) घड़ी को बारबार देखने से मित्र से बातचीत के आनन्द का क्षण खंडित हो जाता है
(D) घड़ी को बारबार देखने से समय का ज्ञान होता रहता है

Answer
घड़ी को बारबार देखने से मित्र से बातचीत के आनन्द का क्षण खंडित हो जाता है
मित्रतापूर्ण गपशप में प्रायः आ जाता है
(A) जोश
(B) तनाव
(C) अमित्रतापूर्ण व्यवहार
(D) आनन्द

Answer
आनन्द
‘मित्र से बातचीत करते समय अपनी घड़ी दूर रखो’ का अर्थ है
(A) समय जानने के लिए घड़ी मत देखो
(B) घड़ी बिल्कुल नहीं पहनो ।
(C) अपनी घड़ी में चाभी मत दो
(D) अपनी घड़ी के पास मत जाओ

Answer
समय जानने के लिए घड़ी मत देखो
जीवनशास्त्री ने किसे कमबख्त कहा है?
(A) जीवनशास्त्री को
(B) घड़ी को
(C) अपने को
(D) मित्र को

Answer
घड़ी को

इस पोस्ट में आपको JNVST Class 6 Model Question Paper Navodaya Vidyalaya Selection Test for Class VI practice set for navodaya vidyalaya class 6 navodaya mock test 2021 class 6 नवोदय विद्यालय मॉक टेस्ट 2021 कक्षा 6 Navodaya vidyalaya Class 6 free online practice test नवोदय विद्यालय ऑनलाइन टेस्ट 2021 नवोदय विद्यालय कक्षा 6 का पेपर नवोदय मॉक टेस्ट Navodaya Vidyalaya Mock Test 2021 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button